उमरिया। जिले के नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत रहठा बीट मे वन्य प्राणी चीतल के शिकारियों को वन विभाग नौरोजाबाद की टीम ने पकड़ा, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रहठा में राजमणि सिंह के घर के पीछे की ओर बाड़ी में कुछ कुत्तों द्वारा 1 चीतल का पीछा करते हुए घायल कर दिया गया था, घायल चीतल को राजमणि के घर में रह रही महिला देवकी बाई के द्वारा डंडे से मारा गया जिससे चीतल की मौत हो गई ,मृत चीतल को देवकी बाई और उसके अन्य साथियो के द्वारा घर में बने मिट्टी के भाखारी मे छिपा दिया गया था, जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अधिकारी पीयूष त्रिपाठी को दी गई, मामले की गंभीरता को समझते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी नौरोजाबाद अपनी टीम के साथ मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान राजमणि सिंह के घर पहुंचे,जहाँ पर वन विभाग की टीम के द्वारा घर की तलाशी ली गई, वन विभाग की टीम को तलाशी के दौरान घर मे बने मिट्टी के भाखारी मे मृत शीतल का शव मिला, वन विभाग की टीम के द्वारा चीतल के शव को अपने कब्जे में ले लिया गया, तदुपरांत शीतल के शव पीएम आदि कराकर और उसका अंतिम संस्कार वन विभाग की टीम के द्वारा कर दिया गया है मामले मे संलिप्त राजमणि सिंह पिता मनोहर सिंह, राधा बाई पति राजमणी सिंह एवं देवकी बाई पिता माधव सिंह के ऊपर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की गई।