सिंगोली:-पत्रकारों के रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय सम्मेलन जो कि दिनांक 21 जुलाई 2024 रविवार को नीमच जिला मुख्यालय पर आयोजित होना है। जिले में होने वाले बड़े आयोजन को लेकर संगठन द्वारा गठित आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक दिनांक 5 जून बुधवार सुबह 11:30 बजे जिला मुख्यालय नीमच में आहुत की गई है। बैठक आयोजन समिति के संयोजक कैलाश राठौर एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में होगी। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए जिला महासचिव चैनसिंह सौलंकी ने बताया कि बैठक में सम्मेलन को लेकर आगामी तैयारियों पर विचार विमर्श होगा तथा आयोजन स्थल और आगुतंक अथितियों के ठहरने आदि स्थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।