logo

अज्ञात कारणों के चलते ग्वालियर कला के व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

जाट। रतनगढ़ थाना अंतर्गत जाट चौकी के गांव ग्वालियर कला मैं 32 वर्षीय युवक लव कुश पिता मोहन सिंह ने अज्ञात कारणो के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लव कुश पिता मोहन सिंह ने सोमवार व मंगलवार के मध्य रात्रि को अपने ही घर की खिड़की से रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l बताया जा रहा है कि मृतक पालड़ा खेड़ा का निवासी है जो करीब 10 वर्षों से अपने ससुराल ग्वालियर कला में ही रहा था l और खेती-बाड़ी करता थाl सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शराब का आदी था l घटना के समय घर में मृतक की पत्नी और दो बच्चे सोए हुए थेl रात्रि 1:00 बजे करीबन मृतक का लड़का धर्मेंद्र सिंह पानी पीने उठा तो अपने पिता को अपने ही घर की खिड़की पर लटका हुआ पायाl जिसकी जानकारी उसने अपनी मां को दी व सोर गुल सुन कर पड़ोसी एकत्रित हो गए l घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गईl मंगलवार सुबह परिजन शव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाट पर पहुंचे जहां पर पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टर विनोद धाकड़ द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया l वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया l

Top