logo

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, अपनी ही पत्नी पर किया था कुल्हाड़ी से वार, हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आखिर किन कारणों से करी अपनी ही पत्नी की हत्या जिसकी जांच जारी है।

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ बनवारीलाल मीणा वृत्ताचिकारी छोटीसादड़ी गोपाल लाल हिण्डोनिया के मार्गदर्शन में थाना धोलापानी टुटली महुडी में महिला की हत्या के मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी धोलापानी रविन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। घटना का विवरण दिनांक 29.05.2024 को प्रार्थी बाबरू पिता मन्ना मीणा उम्र 65 साल पेशा कास्त निवासी सांगरीखेडा थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ राज. ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरे दो पत्नीया है बड़ी वाली का नाम चौखली बाई मीणा व दुसरी वाली पत्नी का नाम सीता बाई मीणा है मेरी पत्नी चैखली मीणा दिनांक 27.05.2024 को जो नरेगा में काम करने तलाई पर गई थी जो नरेगा से छुट्टी होने पर घर आ गई थी उसी दिन में 1 बजे के करीब बकरीया व कपडे लेकर निकली महादेव की तरफ नहाने गई थी जो वापस घर नहीं आई हमने समझा की चौखली के पीयर मधुरातालाब में परिवार में गंगोज का कार्यक्रम था वहाँ पर चली गई होगी यह मानकर हमने तलाश भी नहीं की थीं फिर दूसरे दिनांक 28.05.2024 को रात्री 8 बजे पता चला की किसी औरत कि लाश टुटली महूडी के पास नाले में पानी में पड़ी है मौके पर जाकर देखा तो मेरी पत्नी चौखली की लाश पानी में पड़ी होकर उसके सिर में व गले में मारपीट कुल्हाड़ी से कर चोटे आई हुई थी। मेरी पत्नी को किसी व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से मार कर उसकी हत्या कर कुल्हाडी भी उसी के पास सिर की तरफ पड़ी हुई थी मेरी पत्नी चैखली को किसी ने कुल्हाडी से मारकर हत्या की है मेरी पत्नी चैखली की हत्या करने वाले का पता लगा कर सख्त सजा दिलावे रिपोर्ट करता हूँ। पुलिस कार्यवाहीः- वगैरा रिपोर्ट पर थाना धोलापानी पर प्रकरण सख्यां 61/2024 धारा 302 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तो सामने आया की मृतका के पति बाबरू मीणा ने घटना कारित करने के समय पास ही एक औरत जो नाले पर नहा रही थी उसे जंगल से भगाया था। जिसकी तलाश की जाकर मनौवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि बाबरू मीणा निवासी सांगरीखेडा ने मुझे जंगल से भगा दिया था। बाबरू मीणा की उक्त संदिग्ध हरकत को नोट किया जाकर बाबरू मीणा से मनोवैज्ञानिक तरिके से गहन पूछताछ की गई तो मुल्जिम ने स्वय की पत्नि चौखली बाई मीणा की हत्या करना स्वीकार किया। व बताया कि दिनांक 27.05. 2024 को शाम को 4-5 बजे की बात है कि मेरी पत्नि टुटली महुडी नाला झरने में नहाने गई थी। मेरे पास कुल्हाडी थी जो मैने मेरी पत्नि चौखली मीणा के नहाते हुये के पीछे से गर्दन पर कुल्हाडी की दे मारी फिर मैं मेरे घर की तरफ चला गया। फिर दिनांक 28.05.2024 को पुलिस आई तो मैं भी वहां गया व अनजान बनते हुये मैने पुलिस में मेरी पत्नि की हत्या करने की रिपोर्ट लिखाई पुलिस गांव में सब लोगो से पूछताछ कर रही थी तो मैं डर गया व महादेवजी के जंगल की तरफ जाकर रहने लगा।

Top