logo

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की रक्षा हेतु जोहिला क्षेत्र के अधिकारियों एवम कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से ली सपथ

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र के महामंत्री राजेश द्विवेदी ने बताए कि ,विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2024 के उपलक्ष्य में एस.ई.सी.एल. जोहिला क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री कैलाश चन्द्र साहू की अध्यक्षता में जीएम ऑफिस एस.ई.सी.एल. जोहिला क्षेत्र में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक महोदय द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात अधिकारियों और कर्मचारियों को श्री पी.एम. प्रसाद, अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड का सन्देश पढ़कर सुनाया गया, जिसमें उन्होंने भूमि बहाली और सूखा से बचाव के सुझाव और जानकारी दी। श्री आर.के. कासलीवाल, महाप्रबंधक (खनन) द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण सुरक्षा, वन सुरक्षा, प्राणी प्रेम, और प्रकृति प्रेम की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में समस्त विभागाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार एपीएम इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सर, वित्त से सगुण प्रजापति आदि आदि तथा , जेसीसी सदस्य में नौमीशरण यादव ,राजेश द्विवेदी , अमृत लाल विश्वकर्मा ,मदनमोहन सिंह ,रमेश सिंह,अशोक पांडे ,उदय प्रताप सिंह,उमाशंकर तिवारी, एस डी सिंह और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी (पर्यावरण) श्री कमलेश अहिरवार द्वारा सूचित किया गया कि जोहिला क्षेत्र में पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 5 जून से की गई है और इसका समापन समारोह 11 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के क्षेत्रीय कार्यालय नौरोजाबाद के समक्ष ठेंगड़ी उद्यान की बाउंड्री बाल बनाकर वृक्षारोपण कराने की बात समूचे सदन के समक्ष राजेश द्विवेदी ने रखी जिसपर सभी यूनियन के जेसीसी सदस्य ने सहमति देते हुए जोहिला क्षेत्र के मुखिया एवम महाप्रबंधक महोदय श्रीमान के सी साहू जी का ध्यानाकर्षण कराया गया जिस पर महाप्रबंधक महोदय जी के द्वारा अश्वासित किया गया की आप लोगो का सुझाव ठीक है देखते हैं, जोहिला क्षेत्र में पर्यावरण दिवस में साप्ताहिक कार्यक्रम होगे जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताएं, जागरूकता रैली और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में, क्षेत्रीय महाप्रबंधक महोदय जी के द्वारा आम का पेड़ लगाया गया तथा महाप्रबंधक महोदय जी के नेतृत्व में सभी विभागाध्यक्ष और सभी यूनियन के उपस्थिति जेसीसी सदस्यों द्वारा एक एक फलदार समेत नीम के पेड़ लगाए गए अर्थात वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। अंत में, पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए महाप्रबंधक महोदय ने जीएम कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी सदस्यों के साथ बैठक की| अल्पाहार वितरण पश्चात नोडल अधिकारी (पर्यावरण) ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया। जोहिला क्षेत्र की विभिन्न इकाईयों में भी शपथ ग्रहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया|

Top