मंदसौर। जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मौजूद बसई चंबल नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जिसकी सुचना मिलते ही सीतामऊ थाना पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे, और रेस्क्यूं ऑपरेशन शुरू किया। बाद में उक्त युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। प्रारंभिक जानकारी में मृतक युवक की पहचान नारायण सिंह निवासी ग्राम लारनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, मृतक युवक का खेत नदी के पास ही है, वहं रोजाना नदी में नहाने जाया करता था। आज भी जब वह नहाने गया, तो पानी में डूब गया, और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया है। वहीं मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की है।