logo

चोरी की शंका को लेकर बाल व मुछ मुंडवाने व विडीयो बनाकर वायरल करने के मामले में 9 व्यक्तियों के विरूध्द प्रकरण पंजिबध्द !

मनासा । दिनांक 06.06.2024 को पिडीत मांगीलाल पिता केसरीमल धाकड नि० बरखेडा चोकी कंजार्डा द्वारा मनासा कृषी मण्डी में व्यापारी कैलाश झंवर की रायडा उपज एक कटटा चुराने की शंका पर पकडा था जिस पर से अन्य व्यापारी विपीन बीरला एवं लोकेश पामेचा द्वारा उसको पकडकर घनश्याम नाई के पास ले जाकर सार्वजनिक तोर पर उसके बाल व मुछ बेतरतीब रूप से मुंडवाने एवं उसका विडीयो बनवाने पिडीत का सार्वजनिक तोर पर मान मर्यादा का अपमान करने की नीयत से विडीयो को लाला भाटी नि० जालीनेर के द्वारा शोसल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया उक्त निंदनीय कार्य करने में अन्य सभी विपीन पिता श्रवण बिरला, भरत पिता बाबुलाल धनगर नि० नलखेडा, श्यामलाल धोबी नि० मनासा, दिपक ब्राहमण नि० अचलपुरा, मनोज नाई नि० नलखेडा, लालसिंह पिता रामसिंह बावरी नि० जालीनेर, घनश्याम नाई नि० नलखेडा, कैलाश झंवर, लोकेश पामेचा के द्वारा एकराय होकर पिडीत को सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाकर एसडीओपी महोदय मनासा व थाना प्रभारी मनासा को तत्काल वेधानिक कार्यवाही करने एवं आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी श्री विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा द्वारा उपनिरीक्षक निलेश सोलंकी उनि० तेजसिंह सिसोदिया एवं टीम द्वारा तत्काल सभी आरोपीयों के विरूध्द प्रकरण पंजिबध्द कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्है न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Top