उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गहिरा टोला के ग्राम नौसेमर मे आज दोपहर लगभग 3 बजे जीप कमांडर का टायर फट जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गए,जिस कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई,प्राप्त जानकारी के ग्राम दुलहरी से लगभग 10 से 12 लोग कमांडर जीप क्रमांक एम पी 18 एम 3809 में सवार होकर घुलघुली बाजार जा रहे थे, लगभग 3 बजे जैसे ही जीप कमांडर नौसेमर पहुंची, तो अचानक कमांडर का अगला टायर फट जाने के कारण कमांडर अनियंत्रित होकर पलट गई, जहाँ घटना के बाद चारो तरफ चीख पुकार मच गई, कमांडर जीप. पलटने के कारण मौके पर ही कल्याण सिंह पिता भगवान दीन सिंह उम्र 70 बर्ष की मौत हो गई, जबकि घटना मे राम स्वरूप सिंह उम्र 45 वर्ष, राकेश सिंह उम्र 20 वर्ष, फगन सिंह उम्र 45 वर्ष एवं बूदा बाई उम्र 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलो को 108 की मदद से उमरिया जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ पर उपचार के दौरान बूदा बाई उम्र 38 वर्ष की मौत हो गई, घटना मे घायल हुए बाकी लोगो का इलाज उमरिया चिकित्सालय मे चल रहा है