सुहागपुरा के निकट गांव छायन के प्रार्थी परमेश गुर्जर पिला हिरालाल जाति गुर्जर निवासी छायन थाना सुहागपुरा का होकर यह कि प्रार्थी ने पंजिकृत शुद्धा वाहन मोटर सायकील हिरो सीडी डिलक्स जिसके रजि. RJ-35- SA-1527 है जो प्रार्थी दिनाक 02/06/2024 को 06.30 बजे वुडलेंड पार्क प्रतापगढ़ से धमयण जाते हुवे वुडलेंड पार्क के बाहर खड़ी कर पार्क में गया हुजा था जब वापस बाहर आकर देखा तो मेरा उक्त वाहन यहा नही खड़ा पाया जब आस पास तलाश करने पर नहीं मिला मेरा उक्त वाहन अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट भी सुहागपुरा थाने की गई