logo

अगर आपके भी WhatsAap पर आई एक Apk फाईल तो हो जाईए सावधान, भुलकर भी ना करे उसको डाउनलोड वरना आपके खाते से भी उड जाएगी राशी, जीरन के विनोद के साथ भी हो गया ऐसा हादसा।

आम जनों को इस खबर एवं वीडियो के माध्यम से सूचना करना चाहता हूं कि आज का समय टेक्नोलॉजी का हो गया है टेक्नोलॉजी आज इतनी आगे निकल चुकी है कि यह टेक्नोलॉजी सही उपयोग के साथ-साथ एक अपराध की दुनिया में बहुत विकसित हुई है आज बिना किसी ओटीपी बताएं आपके बैंक खाते से गूगल के माध्यम से पैसा निकाला जा रहा है हां मैं इस बात का प्रमाणित हूं कि दिनांक 07/06/2024/ को मेरे साथ घटना हुई है मेरा नाम विनोद कुमार अहिरवार है और मैं जीरन का रहने वाला हूं नीमच मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हूं मेरे फोन पर व्हाट्सएप पर एक apk फाइल आया जो कि मैं डाउनलोड किया डाउनलोड करते ही मेरे अकाउंट से₹20000 निकालिए गए जिसकी सूचना मेरे द्वारा 1930 नेशनल क्राइम ब्रांच को दी गई एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक नीमच साइबर सेल को लिखित में इससे अवगत करवाया गया ताकि इस प्रकार के चोरों का पता लगाकर उन पर उचित कार्रवाई की जावे में इस खबर के माध्यम से आप सभी से निवेदन करता हूं कि अपने फोन में किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से पहले उसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद ही डाउनलोड करें मैं इन चोरों का शिकार हुआ हूं मैं चाहता हूं और कोई भी आम नागरिक ,समाजसेवी ,भाई ,बहन इनका शिकार ना हो इसी आशा के साथ धन्यवाद मैं निवेदन करता हूं जितना हो सके उतना इस खबर को अन्य ग्रुप फेसबुक आदि पर वायरल करें जिससे कि इस प्रकार से घटना किसी के साथ ना हो सके धन्यवाद

Top