logo

रामपुरा कुकड़ेश्वर क्षेत्र में आफत की बारिश गिरे ओले, किसान हुए परेशान फसलों को हुआ नुकसान, पान की ख

( रिपोर्ट अजीमुल्ला खान) रामपुरा। कल दोपहर में हुई जोरदार बारिश तथा ओलावृष्टि एवं 1 1 दिन पूर्व हुई बारिश से रामपुरा कुकड़ेश्वर के ग्रामीण क्षेत्र मजीरिया बारवाडिया सालरमाला मोलकी भदाना सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में धनिया इसबगोल गेहूं अफीम की फसलों में भारी नुकसान देखा जा सकता है वही कुकड़ेश्वर क्षेत्र में पान की खेती ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है गौरतलब है कि क्षेत्र का पान औषधीय होने के साथ-साथ भारत भर में कुकड़ेश्वर का पान भेजा जाता है यह पान औषधीय गुणों से भरपूर होता है यहां के पान की मांग देश के हर हिस्से में की जाती है कुकड़ेश्वर क्षेत्र के तमोली समुदाय के लोग पान की खेती पर ही मुख्य रूप से निर्भर होते और यह उनकी आजीविका का मुख्य साधन है लेकिन 1दिन पूर्व हुई बारिश और कल दोपहर को हुई ओलावृष्टि से पान की खेती बेहद प्रभावित हुई है जिसके कारण किसानों सहित पान की खेती करने वाले परिवारों के माथे पर पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती है कुकड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री दिलीप रोदवाल ने प्रशासन से मांग की है कि खराब हुई फसलों का समुचित मुआवजा दिलाया जाए।

Top