चित्तौड़गढ़,12 जून। एनडीपीएस के दो प्रकरणों में 14 साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी को मध्यप्रदेश के निमच से गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ श्री सुधीर जोशी ने बताया गया कि वर्ष 2010 मे थाना कोतवाली निम्बाहेडा के 50 किलोग्राम डोडाचुरा के मामले मे, एवं वर्ष 2018 के थाना सदर चित्तौडगढ 55.600 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा के प्रकरण मे रामसिंह पिता केसर सिंह जाति राजपुत निवासी पिपलिया नाथावत थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्यप्रदेश वांछित चल रहा है जिसकी तलाश कर गिरफतार करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर श्री पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ व श्री बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में श्री रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा, श्री संजय शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा द्वारा एक विशेष टीम सूरज कुमार स.उ.नि.,मय लेखराज जी स.उ.नि. कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, सुरेन्द्र पाल, रतन ,मुकेश की टीम का गठन किया गया। दिनांक 11.06.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की वांछित आरोपी अपने गावं पिपलिया नाथावत मे ही रहता है तथा दिन मे कही खेतो व बीहड की तरफ निकल जाता है तथा रात को घर पर आ जाता है जिस पर . सूरज कुमार एएसआई मय टीम के आरोपी की सकुनत पर पहुचे जहां पर मुखबिर के बताये हुलिये का एक आदमी नजर आया जो जाप्ता पुलिस को बावर्दी देख खेतो की तरफ भागने लगा जिस पर जिस पर मन सउनि मय जाप्ता ने घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम श्री रामसिंह पिता केसर सिंह जाति राजपुत निवासी पिपलिया नाथावत थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्यप्रदेश बताया जो थाना कोतवाली निम्बाहेडा व थाना सदर चित्तौडगढ के एनडीपीएस के प्रकरणो मे वांछित होने से डिटेन कर थाना कोतवाली निंबाहेड़ा लेकर आए जिसको बाद पुछताछ के गिरफतार किया गया । नोटः- उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई एवम् मौतबिरान से लगातार सम्पर्क किया गया तथा अभियूक्त के संदिग्ध ठिाकनो की लगातार रैकी की जाकर दिनांक 11.06.2024 को अभियूक्त को डिटेन कर सम्बन्धि थाने पर सिपुर्द किया गया। इसमे एमपी पुलिस के थाना नीमच सीटी के रामसिंह व लोकेन्द्र का विशेष सहयोग रहा । -: पुलिस टीम :- थाना कोतवाली निंबाहेड़ा- सूरज कुमार एएसआई , देवेन्द्र कानि., विरेन्द्र कानि,राकेश कानि. पुलिस टीम थाना सदर निम्बाहेडा- लेखराज एएसआई, मश रतन लाल कानि. , सुरेन्द्र पाल कानि. थाना बस्सी -मुकेश कानि.