मनासा ! बुधवार को दोपहर मनासा थाने के अंतर्गत आने वाली भाटखेड़ी के एक ही परिवार के पांच लोगों का ट्रैक्टर पीड़ित में खतरनाक एक्सीडेंट हो गया इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई वही इस घटना में तीन गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हे सिविल हॉस्पिटल नीमच रेफर किया गया सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार मनासा के नजदीक भाटखेड़ी के एक ही परिवार की पांच सदस्य रतनगढ़ सार्वजनिक कार्यक्रम में गए थे जो दोपहर को समय घर पर लौटते वक्त रतनगढ़ के नज़दीक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई घटना में राजू पिता रमेश रेगर उम्र 26 वर्ष ललिता पति राजू रेगर उम्र 23 वर्ष वह 4 वर्षीय बालिका रक्षा व सागर पती रमेश चंद्र रेगर उम्र 50 वर्ष घायल हो गए हैं कालू पिता राजू रैगर उम्र 7 वर्ष की घटना में खतरनाक मौत हो गई वहीं सभी घायलों को थाना 108 की मदद से नीमच जिला अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान सागर बाई पति रमेश चंद्र रैगर की मौत हो गई इस दर्दनाक हादसे में तीन घायलों को जिला अस्पताल में इलाज जारी है वहीं दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम गुरुवार कल सुबह जिला अस्पताल नीमच में किया जाएगा फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है।