logo

अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु एसडीएम की फास्ट ट्रैक कारवाई !

नीमच जिले में अवैध तरीके से पनप रहे अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने हेतु नीमच जिले के कलेक्टर के निर्देशानुसार मनासा तहसील में ताबड़तोड़ कारवाहिया देखने को मिल रही है सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी अनुसार 2 दिन पहले हतुनिया तालाब से जेसीबी वह दो ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा और चार को भेजा जेल अब मनासा तहसील के ग्राम खानखेड़ी मैं पहुंच राजस्व अमला में चंबल नदी से अवैध काली रेत उत्खनन कई सालों से संचालित हो रहा था जिस पर अंकुश लगाने हेतु पूरा राजस्व अमला वह पुलिस मौके पर तैनात। राजस्व, खनिज एवं पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। फोटो में आप देख सकते हो मनासा तहसीलदार महोदय मनासा एसडीएम पवन बारिया जी एवम राजस्व विभाग अधिकारी डाबर जी द्वारा कार्यवाही की जा रही है जहां से चार ट्रैक्टर और रेत निकालने की सामग्री रेत के छनने स्टाक की गई रेत आदि जप्त किए गए जिनको संबंधित थाना कुकड़ेश्वर पुलिस अभिरक्षा सुपूर्त किए गए । कई बार खबर प्रशासन के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई रामपुरा तहसील के देवरान चचोर क्षेत्र में कब लगेगा अवैध खनन पर अंकुश सरकारी तालाबों को कर रहे हैं खनन माफिया खोखला। खनन माफिया लाल मिट्टी को कई गुना दामों में बेचकर। खनिज विभाग को लगाया जा रहा है लाखों का चुना दबंगों ने किया सरकारी तालाबों को खोखला।आखिर कब होगी रामपुरा तहसील के गांधी सागर से सठे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई ,,,

Top