logo

रतनगढ़ में सूखला (भूसा)खाली कर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से हुई मोटर साईकिल की जोरदार भिड़ंत !

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम भाटखेड़ी से सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रतनगढ़ आए एक ही परिवार के 5 व्यक्ति मोटर साइकिल एवं ट्रैक्टर की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में घायल हो गए।जिनमें से 1 बालक व 1 महिला सहित कुल 2 सदस्यों की मृत्यु हो गई।और 3 घायल हो गए।विस्तृत जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में रतनगढ मे सामाजिक कार्यक्रम मे भाग लेने के पश्चात वापस अपने घर भाटखेड़ी लौटते समय रतनगढ़ आड़ा अवला खाल के नजदीक नीमच सिंगोली रोड पर सूखला भूसा खाली करके तेज गति से आ रहे एक स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 44 ए.ए. 3033 जिसकी ट्राली भी ट्रक के बराबर बड़ी बनी हुई थी।एवं मोटर साईकिल एमपी 44 एम.एल. 6874 की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।इस भीषण हृदय विदारक दुर्घटना में भाटखेड़ी निवासी रेगर समाज के एक ही परिवार के पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें से प्रिंस उर्फ कालू पिता राजू रेगर उम्र 6 वर्ष की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।शेष सभी घायलों को रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ चिकीत्सक मोहन मुजाल्दे के द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया गया।लेकिन रास्ते में ही गम्भीर अवस्था मे दुर्घटना मे घायल एक और महिला सागर बाई पति रमेश रेगर उम्र 45 वर्ष की भी मृत्यु हो गई।जहां दुर्घटना में घटना स्थल पर ही मृत्यु हो चुके बालक कालू का पोस्टमार्टम रतनगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवा कर शव को परिजनों के साथ एंबुलेंस के द्वारा उसके घर भाटखेड़ी पहुंचाया गया।वहीं नीमच ले जाते वक्त रास्ते में मौत हुई महिला सागरबाई का पोस्टमार्टम गुरुवार को सुबह जिला चिकित्सालय नीमच में किया जाएगा।दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल हुए अन्य लोगों में राजू पिता रमेश रेगर उम्र 27 वर्ष, ललिता बाई पति राजू रेगर उम्र 25 वर्ष, बालिका रक्षा पिता राजू रेगर उम्र 5 वर्ष का उपचार जिला चिकित्सालय नीमच में जारी है।इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल एवं स्वास्थ्य केंद्र पर थाना प्रभारी बी. एस. गोरे, सब इंस्पेक्टर भगवतसिंह सहित पुलिस कर्मियों ने आकर ईलाज की पूरी व्यवस्था करवाकर घायलों को नीमच पहुंचवाया।फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट पर रतनगढ पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए मे प्रकरण दर्ज कर मामला जांच मे ले लिया है।ज्ञात रहे कि यह पहला मामला नहीं है।जब जिला कलेक्टर के प्रतिबंध के बावजूद भी सुखला(भूसा)खाली करके आ रहे ट्रेक्टर से घटित हादसे में किसी की मृत्यु हुई हो।पूर्व में भी इस प्रकार की कई घटनाएं घटित हो चुकी है।लेकिन प्रतिबंध के बाद भी इन ट्रेक्टर चालकों पर कोई कठोर कार्यवाही नहीं होने के कारण बैखोफ होकर भूसा परिवहन अनवरत जारी है।

Top