logo

चोरी के मामले में दो अभियुक्त गिरफतार , कब्जे से मोटरसाईकिल जब्त एवं मंदिर से चोरी का सामान बरामद।

चित्तौड़गढ़,12 जून। देवडुंगरी देवनारायण मंदिर में चोरी का खुलासा करते हुए विजयपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी का सामान बरामद किया है। तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ श्री सुधीर जोशी ने बताया कि श्री परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय जिला चितौडगढ के निर्देशन एवं श्री शिव प्रकाश पुलिस उप अधीक्षक वृत ग्रामीण चितौडगढ के पर्यवेक्षण में जिला चित्तौड़गढ़ में सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम के अनुक्रम में दिनांक 12.06.2024 प्रार्थी श्री कालुलाल पिता घीसालाल गुर्जर निवासी देवडूगरी थाना बिजयपुर द्वारा पेश रिपोर्ट पर थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण में देवनारायण मंदिर देवडूंगरी थाना बिजयपुर से रात्री के समय मंदिर से सामान चोरी होने के संबंध में घटना का खुलासा करते हुये उक्त प्रकरण में अभियुक्तगण 01 मदन पिता रतनलाल भील उम्र 26 साल 02 मदन पिता मांगीलाल भील उम्र 34 साल निवासियान बडी का खेडा थाना बिजयपुर को गिरफतार कर कब्जे से मंदिर चोरी का सामान बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Top