logo

बलेनो कार से 45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 13 जून। बेगूं थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार से 45 किलोग्राम 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर अजमेर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है। समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम मे एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के सुपरविजन में हमेरलाल उ.नि. थाना बेगू मय जाप्ता द्वारा बलवन्तनगर तिराया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक सफेद रंग की बलेनो कार आती हुई नजर आयी। जिसमे चालक सहित एक व्यक्ति और बैठा नजर आये। पुलिस द्वारा कार को चैक करने हेतु रूकवाने के लिये हाथ का ईशारा किया तो बलेनो कार चालक कार को नाकाबन्दी स्थल से थोडी दूरी पर रोककर वापस घूमाने लगा। जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त कार को बामुश्किल रोका जाकर कार की तलाशी ली गई तो उक्त कार की डिग्गी में 02 काले रंग के प्लास्टिक के कटटो में कुल 45 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। जिसे जप्त कर दोनो आरोपियो कार चालक अजमेर जिले के मोहनपूरा थाना गांधीनगर निवासी 26 वर्षीय विनोद रेगर पुत्र बजरंगलाल रेगर व उसके साथी 33 वर्षीय कानाराम पुत्र दयालराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से जप्तशुदा अवैध डोडाचूरा के सम्बध मे पूछताछ जारी है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम- हमेरलाल उ.नि., हेड कानि. भगवानलाल, कानि. प्रकाश, मनोहर व रतनसिंह।

Top