उमरिया ! जिले के नौरोजाबाद एस ई सी एल जोहिला एरिया के रीजनल हॉस्पिटल का है जहाँ आज सुबह लगभग 10 बजे एम पी ई बी कालोनी निवासी सी राजीव अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार एम पी ई बी कालोनी निवासी वरुण राज नायर अपने रिस्तेदार सी राजीव को लेकर जबलपुर चेकअप के लिए नौरोजाबाद के रास्ते जा रहे थे, जैसे ही आज सुबह नौरोजाबाद पहुँचे तो सी राजीव को सांस लेने मे तकलीफ हो रही थी, जिस कारण सी राजीव को सुबह लगभग 10 बजे रीजनल हॉस्पिटल नौरोजाबाद मे भर्ती कराया गया था, जहाँ पर ड्यूटी मे तैनात नर्स की लापरवाही साफ तौर पर देखी गई, जहाँ ड्यूटी पर तैनात नर्स के द्वारा मरीज को ऑक्सीजन देने के लिए जिस सिलेंडर को लगाया गया था, उसका रेगुलेटर सही तरीके से काम नहीं कर था, मरीज के परिजनों के द्वारा बार बार ड्यूटी मे तैनात नर्स को बताया जा रहा था की आपके द्वारा लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर सही तरीके से मरीज को ऑक्सीजन नहीं दे पा रहा है जिस कारण मरीज की हलात बिगड़ती जा रही है नर्स के सामने जाकर मरीज के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने का निवेदन करते रहे, लेकिन ड्यूटी पे तैनात नर्स अपना मोबाइल चलाने मे ही व्यस्त रही, समय पर सही तरीके से ऑक्सीजन न मिलने कारण मरीज सी राजीव की पल्स चलना बंद हो गई थी, हालांकि बाद में मरीज के परिजनों के द्वारा उनको शहडोल स्थित श्री राम अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर के द्वारा मरीज सी राजीव को मृत घोषित कर दिया गया !