logo

डोडाचूरा तस्करी में सात साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 14 जून। वर्ष 2017 में कोतवाली निम्बाहेडा ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से जब्त 163 किलोग्राम डोडाचुरा के दर्ज मामले मे फरार चल रहे पांच हजार रूपये के ईनामी वांछित आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफतार किया हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि सात वर्ष पूर्व कोतवाली निम्बाहेडा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक टोयेटो इनोवा कार में भरा हुआ 163 किलोग्राम डोडाचुरा का जप्त मौके से जोधपुर जिले के दो आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया था। इसी प्रकरण मे आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के आरड़ी थाना नाहरगढ निवासी विनोद पुत्र कालुसिंह सौंधिया वांछित चल रहा है, जिसकी तलाश कर गिरफतार करने के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया। आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एडिशनल एसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि., थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु.नि. द्वारा एक विशेष टीम एएसआई सूरज कुमार, लेखराज, कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, सुरेन्द्र पाल, रतन व मुकेश व जगदीश की टीम का गठन किया गया। आरोपी विनोद सिंह सौंधिया के अपने गावं आरड़ी मे बालाजी के मंदिर के प्रोग्राम में शामिल होने की सूचना मिलने पर एएसआई सूरज कुमार मय टीम के सूचना अनुसार बालाजी के मंदिर गांव आरड़ी पहुचे। जहा विनोद सौंधिया पुलिस को बावर्दी देख गांव आरड़ी की तरफ भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकडा व थाना कोतवाली निम्बाहेडा के एनडीपीएस के प्रकरण मे वांछित होने से डिटेन कर गिरफतार किया गया । उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई व मौतबिरान से लगातार सम्पर्क किया गया तथा आरोपी के संदिग्ध ठिकानो की लगातार रैकी की जाकर आरोपी को डिटेन कर गिरफतार किया गया। आरोपी अपनी गिरफतारी से बचने के लिये काफि दिनो से मोबाईल का प्रयोग नही कर रहा था । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस थाना नारायणगढ़ के हेड कांस्टेबल शिवलाल पाटीदार का सहयोग रहा।

Top