सिंगोली:- सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा भनगोता में आज सुबह विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई I प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ा चौराहा पर रोड के दोनों तरफ लगे पोल पर विद्युत लाईन के तार नीचे झूके हुए थे, तभी वहां से गुजर रहा ट्रक विद्युत तारों में ऊपर से उलझ गया I जिससे पोल रास्ते से जा रही कृष्णाबाई पति ओमप्रकाश बलाई उम्र 22 वर्ष पर पोल गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई I सिंगोली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया I मामले में धारा 279,304 ए में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया