logo

नीमच जिले के रामपुरा में फिर हुई अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु फास्ट ट्रैक कारवाई।

नीमच जिले में अवैध तरीके से पनप रहे अवैध खनन पर शिकंजा कसने हेतु नीमच जिले के कलेक्टर एवम एडिशनल एसपी के निर्देशानुसार मनासा तहसील में ताबड़तोड़ कारवाहिया देखने को मिल रही है सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी अनुसार 2 दिन पहले खानखेड़ी से अवैध रेत खनन करते हुए चार ट्रैक्टर और रेत निकालने के छाने व अन्य सामग्री जप्त कर कुकड़ेश्वर थाने के सुप्रतिकी में दी गई। आज फिर राजपुरा मैं पहुंचा राजस्व अमला। चंबल नदी से अवैध काली रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने हेतु पूरा राजस्व अमला वह पुलिस मौके पर तैनात। राजस्व, खनिज एवं पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।। ऐसी कार्रवाई राजपुरा में देखने को मिली जहां तीन ट्रैक्टर व पानी के पंप रेत के छाने और रेत खनन में उपयोग आने वाली सभी सामग्री जप्त कर रामपुरा थाने की सुपूर्तिकी में दिए गए वही बड़ा स्टीमर (रेत निकालने वाला)जप्त कर अधिक वजन होने के कारण ग्राम पंचायत सचिव व कोटवार की सुपर्तगी में दिए गए फोटो में आप देख सकते हो रामपुरा तहसीलदार महोदय एवं मनासा एसडीएम पवन बारिया जी द्वारा कार्यवाही की गई।

Top