logo

तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत।

मंदसौर जिले के ढाबला फांटा और दौरवाड़ा के बीच संगत बाबूजी के यहां पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मल्हारगढ़/बूढ़ा -- नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दोरवाड़ा में मेनारिया बस जो मंदसौर से भादवा माता चलती ह जिससे एक्सीडेंट होने की सूचना बस से मोटर साइकिल वाहन की टक्कर । जिसमें मेनारिया बस आरटीओ रजिस्ट्रेशन एमपी 44 zb 0991ने मोटरसाइकिल mp 44 ml 1562 सवार को जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का मेंन फ्रंट काच वह बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही बाइक के परखचे उड़ गए वह बाइक सवार की मौके पर हुई मौत,,,

Top