उमरिया जिले के पाली थाना के घुनघुटी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चौरी के बड़ाढार के खामा गांव के पास कार एक्सीडेंट हुआ कार में मिली मृत लड़की की शव, घुनघुटी पुलिस को सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे पाली टीआई ,एसडीओपी शहडोल जोन के A.D.G.P पुलिस जुटी जांच में आगे की कार्यवाही कर रही है* *ए डी जी पी डी सी सागर से मिली जानकारी के अनुसार की लड़का और लड़की के बिच प्रेम प्रसंग का मामला था लड़की की शादी कहीं और हो जाने से लड़का नारज था जिसे मिलने के बहाने जंगल मे बुलाया था और कार में ही विवाद को लेकर लड़की को चाकूओं से गोद कर मार डाला था और कार अनियत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिसे निकालने के लिए राहगीरों से मदद मांगी तो लोगों ने देखा की कार के पीछे की सीट मे लड़की खुन से लतफत अवस्था मे दिखी तो युवक से लोगों ने पूछा तो संतोष जानक जबाब नहीं मिला तो पास के हि चौकी घूँघूटी मे सूचना दी गयी ।पुलिस को आते देख लड़का ने तेजाब पी लिया जो गंभीर हालत में शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है*। SDOP पाली से मिली जानकारी अनुसार लड़के का नाम सुरज पनिका जो ग्राम चचरिया का रहने वाला था एवं मृतक लड़की ममता पनिका उर्फ़ रिंकी है जो ग्राम अहिंगनवा थाना करण पठार की रहने वाली थी अमरकंतक मे बी एड की पढ़ाई करती थी ।इन दोनो का प्रेम प्रसंग का मामला बताया जाता है बताया जाता है ।