logo

पति ही निकला पत्नि का हत्यारा, मोबाईल चार्जर से गला घोटकर करी अपनी पत्नि की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार।

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कनावटी में बीते दिनों हुई हत्या का पुलीस ने पर्दाफाश किया है। चरित्र शंकर को लेकर पति नहीं अपनी पत्नी की हत्या की थी पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन ने कन्ट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित कर हत्या कांड का खुलासा किया है। नगर पुलीस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया की 21जून 2024 की रात्रि को विनोद ने पत्नि हिना उर्फ हेमलता के साथ चरित्र शंका को लेकर झगडा किया था। हिना उर्फ हेमलता को चरित्र शंका को लेकर मोबाईल चार्जर की केबल से गला दबा कर विनोद ने हत्या कर दी है। मृतिका के भाई ने जब सुबह आवाज लगाई तो हिना उर्फ हेमलता ने दरवाजा नहीं खोला । दरवाजा खोलकर देखा तो विनोद नहीं दिखा व हिना चित अवस्था में पडी होकर उसकी नाक से झाग नुमा लाल रंग का व सफेद रंग का पदार्थ निकल रहा था। हिना को आवाज लगाई तो हिना नहीं बोली। मिथुन ने हाथ लगाकर हिना को उठाने का प्रयास किया तो हिना का शरीर व हाथ कडक हो गया था तथा उसकी सांस भी नही चल रही थी तथा हिना मृत अवस्था में पड़ी थी व विनोद पत्नि हिना के साथ रात्रि में कमरे में सो रहा था। जो उठकर चला गया था। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की और मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने चरित्र शंका को लेकर मोबाइल की चार्जर से केबल से गला दबाना स्वीकार किया है।

Top