logo

28 जून को ब्लड ग्रुप चेक शिविर को लेकर रखी बैठक !

नयागांव नगर मे दिनाक 28 जून को ब्लड ग्रुप चेक शिविर आयोजित किया जाएगा जिसके संबंध में अपर कलेक्टर मेडम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने नगर परिषद नयागांव के सभाकक्ष में नगर के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों से अधिक अधिक से ब्लड ग्रुप चेक कराए जाने हेतु चर्चा की गई, तथा आवश्यक जानकारी दी गयी , जिसमे अध्यक्ष मुकेश जाट, उपाध्यक्ष हरीश धाकड़,तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरदास सेनानी, पार्षदगण चांदमल मेघवाल, मदन माली, प्रतिनिधि पवन बैरागी, छगनसिंह गाडिलोहर, जितेन्द्र पांडे,विनोद धनगर, पटवारी धनसुख भाटी, डॉक्टर बिंदु सोनी, नगर के गणमान्य नागरिक अनिल चौधरी, जशवंत जाट, मदन मंदारिया, शक्तिसिंह, मुकेश प्रजापत, जयसिंह जडेजा, रूपेश जैन, गोपाल सोनी, विजय गायरी, जगदीश धाकड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद कर्मचारी, आदि उपस्थित रहे

Top