logo

प्रतापगढ़ जिले मे दिन पे दिन बड़ रही घटनाए बदमाश दे रहे अंजाम इन पर नही लगाम !

प्रतापगढ़ के अशोक नगर मे भारत आदिवासी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और उनके साथियों पर आधा दर्जन बाइको पर सवार होकर आए बदमाशो ने हमला कर दिया व मारपीट के बाद उपाध्यक्ष धूलेश्वर मीणा का अपहरण कर हमलावर अपने साथ ले गए। यह बदमाश धूलेश्वर को सुहागपुरा थाने के सामने मारपीट कर छोड़ गए। सूचना पर उनके साथी सुहागपूरा पहुंचे और धुलेश्वर मीणा को प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उनका उपचार जारी है दरअसल धूलेश्वर मंगलवार रात को अपने साथियों के साथ बोलेरो में सवार होकर प्रतापगढ़ आ रहा था सौबनिया निवासी राजेश्वर निनामा ने बताया कि धूलेश्वर मीणा के साथ हम चार व्यक्ति बोलोरो गाड़ी से घरेलू काम के लिए प्रतापगढ़ आ रहे थे अशोकनगर के पहले करीब आधा दर्जन बाइक पर सवार होकर आए 14 से 15 अज्ञात व्यक्तियों ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। लातो घुसो से मारपीट करने के बाद बाइक सवार व्यक्ति धूलेश्वर का अपहरण कर अपने साथ ले गए। धूलेश्वर को सुहागपुरा पुलिस थाने के सामने यह बदमाश मारपीट करने के बाद छोड़ गए धूलेश्वर ने अपने साथियों को मोबाइल से इस विषय में जानकारी दी तो सभी तुरंत सुहागपुरा पहुंचे। वहां पर धूलेश्वर की हालत काफी खराब थी, बेहोशी की हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया और उपचार के लिए भर्ती करवाया गया फिलहाल भारत आदिवासी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धूलेश्वर की हालत नाजुक बनी हुई है मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है ।

Top