logo

मंदसौर - पुलिस थाना नारायणगढ़ द्वारा 07 वर्ष से फरार 03 वारंटीयों को गिरफ्तार किया।

मंदसौर ! पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा फरारी ईनामी बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे दिनांक 29.06.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सौलंकी, अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नारायणगढ़ अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में माननीय JMFC महोदय न्यायालय नारायणगढ के 07 वर्ष पुराने प्रकरण मे फरार आरोपी रामनाथ पिता टेकानाथ कालबेलिया, राजेश पिता रामनाथ कालबेलिया व इन्द्राबाई पति रामनाथ कालबेलिया निवासीगण सेमलखेडी थाना सुकेत जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई। उक्त तीनों आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे जिनकी आज दिनांक तक गिरफ्तारी नही हो पायी थी जिनको अभीयान के दौरान गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। गिर. वारण्टी- 01 रामनाथ पिता टेकानाथ कालबेलिया निवासी सेमलखेडी थाना सुकेत राजस्थान 02 राजेश पिता रामनाथ कालबेलिया निवासी सेमलखेडी थाना सुकेत राजस्थान 03 इन्द्राबाई पति रामनाथ कालबेलिया निवासी सेमलखेडी थाना सुकेत राजस्थान पुलिस टीमः - उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी, उनि भीम सिंह राठौर चोकी बुढा, आर 222 कन्हैयालाल गुर्जर, आर 891 हेमन्त पाटीदार, मआर 247 नीलू पाटीदार व प्रआर आशीष 649 बैरागी सायबर सैल मंदसौर की सराहनीय भूमिका

Top