logo

उदयपुर से प्रतापगढ़ आ रही लोक परिवहन की बस बांसी घाटे पर पलटी, 2 की मौके पर मौत, 23 घायल !

उदयपुर से प्रतापगढ़ आ रही धरियावद के निकट बांसी के मायदा के घाटे मे अचानक लोक परिवहन बस के सामने वन्य जीव सामने आने से बस खाई मे पलट गई। हादसे में दो लोगो की मोत तो वही 23 लोगो गंभीर रूप से घायल हुए है। इनमे से चार गंभीर घायलों को अन्यत्र रेफर किया गया है। बस के निचे और लोगो की आशंका जताई जा रही है हादसे में दो लोगो की मोके पर ही मौत होने की सुचना सामने आई है। फिलहाल बस को जेसीबी की सहायता से सीधा करने का रेस्कयू जारी है। मोके पर खड़े लोगों का कहना है की बस के निचे दो और लोग दबे हुए है। हादसे में एक युवती समेत दो यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में दो परीक्षार्थी समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान धरियावद थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। अचानकर वन्य जिव सामने आने से बिगड़ा संतुलन जेसीबी-हाइड्रा मशीन से उठाई बस बस को उठाने के लिए प्रशासन को जेसीबी और हाइड्रा मशीनें मौके पर बुलानी पड़ी। बड़ी ही मशक्कत के बाद बस को सीधा किया गया। इधर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया जा सका। बस में जिन दो लोगों की मृत्यु हुई है फिलहाल तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी। यह लोग हुए घायल; बापूलाल 50 पुत्र हीरजी मांडकला,मुस्कान 19 पुत्री निस्तार अहमद,नाजिया19 पुत्री निस्तार अहमद भिंडर, रुखसाना 54 पत्नी निस्तार अहमद निवासी भिंडर, सूरज 30 पुत्र पूनिया मीणा रमेश पुत्र 14 लक्ष्मी चंद मीणा देव पुत्र 40 भेरा मीणा भंवर सिंह 71 पुत्र हुकुम सिंह नानालाल 14 पुत्र केसुरम, केशु15 पुत्र नाथूराम, नारायण30 पुत्र कानूराम, पूंजीलाल15 पुत्र राम धमाल सिंह पुत्र राम सिंह भीमराज पुत्र नथिया धनराज पुत्र राम मेघराज पुत्र लक्ष्य देवीलाल पुत्र लक्ष्मण लाल मेघवाल, भक्ति पुत्र हरजिया भुर्जी पुत्र भंवर मीणा सभी

Top