कार्यवाही का विवरणः- अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 21.06.2024 से दिनांक 30.06.24 तक ईनामी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान अन्तर्गत जिले के समस्त थानों को अधिक से अधिक ईनामी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सुश्री कीर्ती बघेल एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी व टीम द्वारा कल दिनांक 28.06.24 को 2000/- रूपये के उद्घोषित फरार अपराधी विनोद उर्फ भैरूलाल पिता रोड़सिंह डांगी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम टीड़वास थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की। • घटना का संक्षिप्त विवरण— दिनांक 19.09.2023 को आवेदिका श्रीमति राजकुंवर पति दलपतसिंह डांगी निवासी किला रोड मन्दसौर ने थाना नाहरगढ़ पर अनावेदक विनोद उर्फ भैरूलाल पिता रोड़सिंह डांगी निवासी ग्राम टीड़वास के विरूद्द आवेदन पत्र दिया जिसके अनुसार अनावेदक विनोद डांगी व्दारा ग्राम टीडवास स्थित कृषि भूमि सर्वे नम्बर 50/1/1/1 रकबा 0.25 हेक्टेयर आवेदिका को विक्रय कर रजिस्ट्री करवाने के उपरान्त उक्त कृषि भूमि को आवेदिका के अतिरिक्त शम्भुलाल पिता रामलाल डांगी व मोहनलाल पिता रामलाल डांगी दोनों निवासी टीडवास को छल कर बेईमानीपूर्वक विक्रय कर रजिस्ट्री करवा दी। आवेदन पत्र जांच उपरान्त थाना नाहरगढ़ पर आरोपी विनोद उर्फ भैरूलाल डांगी के विरूद्द अप.क्र. 460/2023 धारा 420,34 भादवि. का पंजीबद्द कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण के अनुसंधान दौरान आरोपी विनोद उर्फ भैरूलाल की माता बगदीबाई पति रोड़सिंह डांगी निवासी टीड़वास को भी आरोपी बनाया गया। आरोपीगणों की तलाश की जो नहीं मिले फरार होना पाये। फरार आरोपी विनोद उर्फ भैरूलाल डांगी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर के आदेश क्रमांक/पुअ/मन्द/डीसीबी/56/ 28.05.2024 से 2000/- रूपये की ईनामी राशी उद्घोषित की गई थी। श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 21.06.2024 से दिनांक 30.06.24 तक ईनामी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान अन्तर्गत दिये आवश्यक निर्देशो के पालन में श्रीमान गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सुश्री कीर्ती बघेल एसडीओपी महोदय मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी व उनकी टीम द्वारा कल दिनांक 28.06.24 को मुखबिर सुचना पर आरोपी विनोद उर्फ भैरूलाल पिता रोड़सिंह डांगी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम टीड़वास को ग्राम टीडवास से गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 29.06.24 को माननीय न्यायालय नारायणगढ़ पेश किया जावेगा। • गिरफ्तार ईनामी अपराधी – (1) विनोद उर्फ भैरूलाल पिता रोड़सिंह डांगी उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम टीड़वास सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक आर.सी. दांगी, उनि. जगदीश हाड़ा, आर. चालक 411 लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा ।