प्रतापगढ़ के निकटवर्ती अमलावद गांव के पास निर्माणधीन पुलिया के पास केले से भरा ट्रक पलट गया गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नही हुवा। जान कारी के अनुसार ट्रक चालक ने बताया की गुजरात से ट्रक में केले भर कर नीमच जा रहे थे की अमला वद के पास निर्माणधीन पुलिया के पास ब्रेक लगाने से अनियंत्रित होकर केले से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक चालक ने बताया की निर्माणधीन पुलिया के पास कोई भी दिशा सूचक बोर्ड लगे हुए नही थे इस कारण अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया इस दौरान ट्रक चालक व साथी इस हादसे में बाल बाल बच गए,ट्रक पलटने से ट्रक में भरे केले बिखर गए ।ट्रक को क्रेन की सहायता से सीधा करवाकर मजदूरों से ट्रक में केले भरवाए गए।