नीमच। मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर मौजूद निम्बाहेड़ा में नीमच जिले के निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, और जांच शुरू की। सुसाइड का यह मामला शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे का निम्बाहेड़ा स्थित होटल का बताया जा रहा है। निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11.30 बजे सुचना मिली कि, मंडी चौराहा पर मौजूद सिटी स्टार होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुचना मिलते ही एएसआई देवेन्द्र सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और जांच शुरू की। जिसमे मृतक की पहचान मानस पिता कमलेश अहीर 24 निवासी वार्ड क्रमांक- 34, ग्राम धनेरियाकलां के रूप में हुई, पुलिस मौका पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए निम्बाहेड़ा शासकीय अस्पताल पहुंचाया, और परिजनों को भी सुचना दी। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, मृतक ने रस्सी की मदद से पंखे पर फंदा तैयार किया, और उस पर झूल गया। फिलहाल मृतक युवक मानस द्वारा सुसाइड करने का कारण अज्ञात है, जिसका कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।