logo

चारागाह की भुमि पर ग्रामिणों ने करा कब्जा, जमीन को जोतकर सोयाबिन की कर दी बुआई।

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती पंचायत सीमित धमोतर के अंदर आने वाली ग्राम पंचायत काजली खेड़ा के कनकपुरा गांव के लोगो ने 10 बिगा चरनोट जमीन पर अपना अधिकार जमा कर कब्जा कर लिया व जमीन को फाड़ के सोयाबीन बो कर खेती करना चालू कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक यह जमीन कितने ही वर्षो के पशुओं के चरने के लिए थी लेकिन पिछले साल कनकपुरा के लोगो ने जमीन को फाड़ के फसल बोना चालू कर दिया इसका विरोध किया तो कनकपुरा के लोगो का कहना था कि जमीन हमारी हे हमारा मन होगा वो करेंगे l लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में खसरा संख्या 20 क्षेत्रफल 2.6100 हेक्टर लगभग 10 बीगा जमीन चारागाह में आ रही है। इनका कहना ये। चारागाह भूमि को फाड़ के खेती करने की जानकारी अभी हमे प्राप्त हुई है इसके बारे में हम पटवारी को लेटर लिख कर समस्त जमीन की जानकारी लेकर कब्जाधारियों से मुक्त करवाने का प्रयास करेंगे सरपंच ग्राम पंचायत काजली खेड़ा कमला बाई/भेरू लाला मीणा

Top