logo

नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को 10 वर्ष का करावास

ब्यूरो चीफ श्रवण लुकड़ की रिपोर्ट/ जालोर. नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में पॉक्सो न्यायालय ने आरोपी को दस साल के कारावास की सजा सुनाई , पिता ने बागरा थाने में 8 दिसम्बर 2022 को करवाया था मामला दर्ज,पीड़िता नाबालिग को पुलिस ने गुजरात से किया था दस्तयाब, न्यायालय ने आरोपी सिलासन निवासी हितेश को माना दोषी, साथ ही कोर्ट ने 10 हजार के अर्थदंड से भी किया दंडित, पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश भूपेन्द्र कुमार सनाढ्य ने आरोपी को सुनाई सजा, विशिष्ट लोक अभियोजक सैयद मुमताज अली ने दी जानकारी।

Top