logo

52 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा व परिवहन मे प्रयुक्त कार को किया जप्त !

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बनवारीलाल मीणा, वृताधिकारी वृत छोटीसादडी गोपाललाल हिंडोनिया के मार्गदर्शन मे, थानाधिकारी थाना धमोतर हिम्मत बुनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 52 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा व परिवहन मे प्रयुक्त स्वीफ्ट कार को जब्त किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.07.2024 को पुलिस जाप्ते द्वारा द्वारा नालवा तिराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी दौराने नाकांबदी नकोर की तरफ से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी जिसको रूकने का ईशारा किया तो कार चालक द्वारा कार को वापस घुमाकर मुख्य सडक से उम्बाडिया फला कच्चे रास्ते की तरफ कार को तेज गति से भगाकर लेकर गया. जिसका थानाधिकारी हिम्मत बुनकर उ.नि मय जाप्ता द्वारा कार का लगातार पिछा किया गया व कार बन्द हो जाने से स्वीफ्ट कार का चालक कार को साईड मे लगाकर भागा जिसका पिछा किया गया मगर रात्रि का समय व बारिश होने एंव जंगल होने से उक्त कार चालक भागने में सफल रहा मौके पर छोडी गयी स्वीफ्ट कार रजि. न एमएच 43 एआर 7786 को चैक करने पर दो कटटे अवैध अफीम डोडाचूरा के मीले। वजन करने पर 52 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पाया गया। डोडाचूरा व स्वीफ्ट कार को जब्त कर थाना धमोतर पर प्रकरण सं 107/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी।

Top