नीमच मनासा तहसील के कंजार्डा क्षेत्र की घटना शुक्रवार मि देर शाम खेड़ली ओर चंबलेश्वर के बीच एक ट्रैक्टर ओर मोटरसाइकिल की आपस मे टक्कर हो गई जिसमे एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई थाने से मिली जानकारी अनुसार शांतिबाई पति नानालाल राठौर(तेली) उर्म 60 वर्ष एवं नानालाल पिता राधुजी उम्र 65 वर्ष निवासी कंजार्डा जो अपनी मोटर साइकिल पर खेड़ली से कंजार्डा जा रहे थे,तभी सामने से आरहे एक हरिराम धोबी जेसीबी वाला ट्रैक्टर था। और कोई नाबालिक बच्चा चला रहा था। तथा ड्राइवर मौके से ही फरार हो गया। ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक की पत्नी शांतिबाई की मौके पर ही मौत हो गई एवं नानालाल गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पंहुची 108 एम्बुलेंस से मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहाँ नानालाल राठौड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिनका शनिवार की सुबह पीएम कर परिजनों को सौपा जाएगा। फिरहाल पुलिस ने पंचनामा बनाकर फरार ट्रेक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।