प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के नेतृत्व व दीपक कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रंठाजना द्वारा प्रकरण संख्या 182/2022 धारा 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना धमोतर में दो साल से फरार अभियुक्त भजनलाल उर्फ पिन्टु पिता हनुमानराम विश्नोई उम्र 24 साल निवासी जाजीवाल विश्नोईयान धोरा पुलिस थाना बनाड जिला जोधपुर की तलाश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्त को जोधपुर से डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसन्धान किया जा रहा है। घटना का विवरणः- दिनांक 30.12.2022 को भानुप्रताप सिंह उ.नि. तत्कालिन थानाधिकारी पुलिस थाना धमोतर मय जाप्ता द्वारा भुत्यावड घाटे के नीचे दौराने एक नाबालिग को 22 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा परिवहन करते हुए मय मोटर साईकिल के गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में अभियुक्त भजनलाल उर्फ पिन्टु पिता हनुमानराम विश्नोई उम्र 24 साल निवासी जाजीवाल विश्नोईयान धोरा पुलिस थाना बनाड जिला जोधपुर वाछित हो, अभियुक्त की तलाश जारी थी। थानाधिकारी दीपक कुमार उनि पुलिस थाना रंठाजना द्वारा विशेष टीम का गठन किया जाकर अभियुक्त भजनलाल उर्फ पिन्टु बिश्नोई को जोधपुर से डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। जिससे जप्तशुदा अफीम डोडाचुरा के सबंध में अनुसन्धान जारी है।