logo

दो बाईको की आपस में जोरदार भिडंत, मनासा के ढंढेरी के पास की घटना, घायलो को किया नीमच रेफर।

नीमच। जिले के मनासा रामपुरा रोड पर शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ है। दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़त हो गई है। जिसमें दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे मनासा शासकीय अस्पताल लें जाया गया जहां से नीमच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। मिली जानकारी अनुसार मनसा रामपुरा मार्ग पर हांडी पिपलिया के समीप ढढेड़ी पुलिया के यहां पर यहां सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़त हो गई है जिसमें खड़ावदा निवासी बाइक सवार नैना पिता अमर बंजारा और पर्दा निवासी घनश्याम पिता बंसीलाल तंबोली गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनो नीमच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक स्वरों का पांव फैक्चर हुआ है। नीमच सिटी में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई चाकू बाजी, युवक हुवा गंभीर घायल, आरोपी गिरफ्तार !

Top