प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा के सुपरविजन व पुलिस उप अधीक्षक गोपाललाल हिंडोनिया मय टीम द्वारा पुलिस थाना धमोतर के प्रकरण में 3 वर्ष से 178 (8) जाफो में फरार वांछित अभियुक्त दिलीप पिता हरिराम उर्फ जीवन आंजना उम्र 33 साल निवासी अचलपुरा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण- दिनांक 01.03.2022 को थानाधिकारी मय जाप्ता के थाना के सामने नाकाबंदी करे रहे थे। दौराने नाकाबंदी एक आईसर ट्रक कन्टेनर छोटीसादडी की तरफ से तेजगति से आता हुआ नजर आया। जिसको हाथ का ईशारा देकर रोका और चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम सुमेरराम पिता देवाराम विश्नोई उम्र 35 साल निवासी चिरडाणी थाना पीपाड सीटी जिला जोधपुर का होना बताया। पुलिस जाप्ते द्वारा आईसर ट्रक की तलाशी ली गयी तो आईसर ट्रक कन्टेनर में कुल 153 प्लास्टिक के काले कट्टो में 30 क्विंटल 4 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिस पर चालक सुमेरराम विश्नोई को गिरफ्तार किया जाकर अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त किया गया तथा आईसर ट्रक को जब्त किया गया। थाना धमोतर पर प्रकरण संख्या 32/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के दौरान वाहन मालिक दिनेश पिता मांगीलाल विश्नोई निवासी कनवास व अभियुक्त कमल सिंह राणा पिता डूंगर सिंह सौंधिया राजपुत निवासी बम्बोरी थाना रठाजना को पहले गिरफ्तार किया गया। उसके बाद अभियुक्त दिलीप पिता हरिराम उर्फ जीवन आंजना उम्र 33 साल निवासी अचलपुरा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ राज प्रकरण में 3 साल से 178 (8) जाफो में फरार चल रहा था। पुलिस कार्यवाही जरिये मुखबिर सुचना मिली की पुलिस थाना धमोतर के प्रकरण में वांछित अभियुक्त दिलीप पिता हरिराम उर्फ जीवन आंजना उम्र 33 साल निवासी अचलपुरा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ राज छोटीसादडी बस स्टेण्ड पर खड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक छोटीसादडी मय जाप्ते द्वारा छोटीसादडी बस स्टेण्ड पहुंचे। जहां एक आदमी पुलिस की गाडी देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा पकड़ा गया और उसकानाम पता पुछा तो दिलीप पिता हरिराम उर्फ जीवन आंजना उम्र 33 साल निवासी अचलपुरा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ राज का होना बताया। उक्त अभियुक्त पुलिस थाना धमोतर के प्रकरण संख्या 32/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में 3 साल से 178 (8) जाफो में फरार होने से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया !