रिपोर्ट- दशरथ माली,,,,,,,,आज भी कहीं ना कहीं ईमानदारी का नजरिया देखने को मिलता है क्योंकि ईमानदारी एक वह चीज जिस पर दुनिया टिकी हुई है,मनासा 10मार्च । अनिल पिता किशन बंजारा बावड़ा की खजुरिया पीर रोड के पास सोने चांदी से भरी रास्ते में मिली जिसे प्रकाश पिता रामलाल हाडा निवासी मनासा ने अपने अपने मालिक को ईमानदारी पूर्वक लोटाए। थैली में 1किलो 300ग्राम चांदी व 2 सोने की रकम थी