कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में छः साल से फरार वांछित बहरोड़ निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बहरोड़ में हुलिया बदल कर रेकी की। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि छः वर्ष पूर्व कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान 80 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पकड़ा था। जिसमें वांछित आरोपी बहरोड कोटपुतली जिले के शिक्षक कोलोनी बहरोड निवासी 48 वर्षीय अनिल पुत्र बेगराज ब्राहम्मण की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के सुपरविजन मे एएसआई सूरज कुमार व पुलिस जाप्ता कानि. जगदीश, राकेश व विरेन्द्र सिह द्वारा सुचना संकलन कर आरोपी अनिल पुत्र बेगराज ब्राहम्मण को बहरोड से डिटेन कर गिरफतार किया जाकर न्यायालय से पी सी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।