उमरिया जिले का बिजली विभाग अपने लापरवाह कारनामों के लिए चर्चा में रहता है ताजा मामला नौरोजाबाद नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 का है जहाँ किसान मोहन पाल पिता बटईया पाल की तीन दुधारू भैसो की करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई, मोहन पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही एवं रखरखाव में खाना पूर्ति करने के कारण विद्युत प्रवाह वायर टूट कर नीचे गिर जाने के कारण करेंट की चपेट मे आने से तीन भैंसों की मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन पाल पिता बटईया पाल उम्र 65 वर्ष ने बताया कि बीते दिन करीब 4:30 बजे घर से लगी नदी के किनारे चर रही थी तभी यह हादसा हुआ है भैसो के नदी किनारे घास चरने के दौरान अचानक 11000 केवी विद्युत लाइन टूटकर नीचे गिर गई, जिसके चापेट मे आने से तीन दुधारू भैसो की मौत मौके पर हो गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन पाल के जीवन यापन करने का साधन भैसे ही थी, इन्ही भैसो का दूध निकालकर बाजार मे बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण बच्चों की पढ़ाई लिखाई करता था,लेकिन बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज मोहन पाल से उनके जीवन यापन का साधन छिन गया है अब देखना यह होगा की शासन प्रशासन उक्त पीड़ित की मदद के लिए क्या कुछ कदम उठाएगा,यह तो आने वाला समय ही बताएगा !