जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ निर्देशन में वृत्ताधिकारी चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत अरनोद के मार्गदर्शन में अरूण खांट उ.नि. थानाधिकारी थाना कोटडी के नेतृत्व में थाना कोटडी के प्रकरण संख्या 51/2024 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किया सामान लहसुन के 10 कट्टे और 02 कैमरे तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल को जब्त किया गया। घटना का विवरण दिनांक 16.072024 को प्रार्थी गोपाल पिता नागुलाल मीणा उम्र 40 साल निवासी खेडी माताजी पुलिस थाना कोटडी जिला प्रतापगढ़ ने दिनांक 16.07.2024 को एक रिपोर्ट दी की गत रात्री मेरे निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरो द्वारा 13 कट्टे लहसुन व फोटो कैमरा निकोन 7500 व एक वीडियों कैमरा पी 15 सोनी कम्पनी का चोरी कर चले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 61/24 धारा 305 (ए),331(4) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान प्रार्थी व गवाहों के बयानों के आधार पर तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 01. बादशाह पिता अमीर उल्ला खांन उम्र 40 साल निवासी कोटडी थाना कोटडी जिला प्रतापगढ़ 02. कमल पिता भरत बावरी उम्र 20 निवासी अवलेश्वर थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़, 03. लखन पिता गोवर्धन मोगया उम्र 26 साल निवासी कचनारा फलेग थाना दलोदा जिला मन्दसौर एमपी 04. दिलीप पिता धन्नालाल मीणा उम्र 23 साल निवासी नई आबादी कोटडी थाना कोटडी जिला प्रतापगढ़ राज को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणों ने लहसुन के कट्टे और कैमरे चोरी करना स्वीकार किया। अभियुक्तों से चोरी किये गये सामान के बारे में पुछा गया तो लहसुन और दोनों कैमरे डोराना नरवाली के जगलों में छिपाना बताया। उक्त सामान को अभियुक्त द्वारा बताये डोराना नरवाली के जगंलों की झाडियों से बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल को भी जब्त किया गया। अभियुक्तों से प्रकरण में अनुसंधान जारी है। चोरी प्रकरण को खोलने में थानाधिकारी कोटडी श्री अरुण खांट तथा उनकी टीम की विशेष भुमिका रही।