logo

जिला प्रेस क्लब का सम्मेलन 28 जुलाई को सिंगोली में, जिलेभर के सैकडो पत्रकार होंगे कार्यक्रम शामिल।

सिंगोली:- जिला प्रेस क्लब के सभी साथियों को एकता में जोड़कर रखने के लिए 28 जुलाई रविवार को जिला प्रेस क्लब (रजिस्टर्ड)का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को सुबह 10 बजे सिंगोली स्थित सामुदायिक भवन पहुँचना जहाँ सभी पत्रकार साथियों का सम्मेलन होगा जिसमें सभी अपने अपने सुझाव रख सकते क्योंकि जिला प्रेस क्लब के द्वारा हुये सभी कार्यक्रम सफल रहे हैं और यह कार्यक्रम भी उतना सफल बनाएँ।उल्लेखनीय है कि जिला प्रेस क्लब का उद्देश्य कभी किसी साथी में आपदा-विपदा आये और उस समय भी हम एकता की मिसाल बनकर खड़े हों क्योंकि देखा जा रहा पहले पत्रकारों को पहचाने के लिए एक जगह थी जो नीमच है जहाँ हर कार्यक्रम नीमच में ही आयोजित होते रहे हैं लेकिन अब जिला प्रेस क्लब पूरे जिले का है जहाँ हर ग्रामीण अंचल के पत्रकार का सम्मान और हर कस्बे में कार्यक्रम हो ताकि वहाँ से एक पहचान जिले में बनी रहे।जब सिंगोली में 28 जुलाई रविवार का जिला प्रेस क्लब का कार्यक्रम तय हुआ तो सभी अंचल और जिले के पत्रकारों में अपार खुशियाँ देखी गई क्योंकि सिंगोली में कभी जिला प्रेस क्लब का कार्यक्रम ही नहीं हुआ।इसी तरह सभी को एक साथ मिलने का मौका मिले और आपस में चर्चा हो सके और जो बात पत्रकारों के मन में हैं उसे बताने के लिए जिला प्रेस क्लब के आयोजन में शामिल हों जिससे एकता बढती रहे और सिंगोली के बाद जिले में चौथा कार्यक्रम अगले माह अगस्त में और सितंबर में कहाँ कार्यक्रम करना वो स्थान समय तारीख सभी मिलकर तय करेंगे लेकिन फिलहाल 28 जुलाई के कार्यक्रम को सभी को सम्मिलित होकर सफल बनाना है।जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणा ने बताया कि जिन सदस्यों के प्रेस कार्ड नहीं मिले उन्हें सिंगोली कार्यक्रम में वितरण किये जायेंगे।

Top