logo

उमरिया पुलिस (थाना कोतवाली) की कार्यवाहीः चोरी हुई 02 मोटर सायकिल बरामद, विगत 01 माह में थाना कोतवाली पुलिस को चोरी गई 05 मोटर सायकिल,आरोपियों से बरामद करने में मिली है सफलता।

दिनांक 21.07.2024 एवं 25.07.2024 को फरियादी नारायण दास दाहिया निवासी ग्राम ददरौड़ी एवं इमरान खान निवासी पीटीएस कालोनी उमरिया द्वारा अपनी-अपनी मोटर सायकिल उमरिया के विभिन्न स्थान से अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया । जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 378/24 एवं 381/24 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा चोरी गई मोटर सायकिल बरामदगी हेतु शीघ्र ही प्रयास शुरू किये गये जिसमें घटना स्थल के आस-पास लोगो से पूछताछ की गई, शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली गई साथ ही मुखबिर तंत्र मामूर किया गया । पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप दोनो प्रकरणो में चोरी गई मोटरसायकिल कुल मसरूका कीमती 45 हजार रूपये नाबालिग अपचारी बालको से बरामद की गई । प्रकरण में दोनो अपचारी बालको के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है । विदित हो कि कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर सायकिल चोरी मामलो में तत्परता से कार्यवाही की गई जिससे विगत 01 माह चोरी गई 05 मोटर सायकिल बरामद करने में सफलता हासिल हुई है । उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा एवं उनकी थाना पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।

Top