प्रतापगढ। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्रीमान लक्ष्मणदास के निर्देषानुसार अवैध मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के क्रम में श्री बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्री हेरम्ब जोषी वृत्ताधिकारी प्रतापगढ के मार्गदर्षन में दीपक कुमार उ.नि थानाधिकारी रठांजना मय जाप्ता द्वारा दौराने गस्त 463 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन पीकअप को जब्त कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्व किया गया। जब्त डोडाचुरा की अनुमानित बाजार कीमत 69 लाख 45 हजार 375 रूपये है। घटना विवरणः- दिनांक 28.07.2024 को थानाधिकारी थाना रठांजना मय जाप्ता द्वारा रात्रीकालीन गस्त के दौरान मौजा छोटा मजेसरीया से करीब एक किलोमीटर पहले रास्ते के साईड में एक सफेद रंग की पीकअप खडी दिखाई दी। उक्त पीकअप के आगे की नम्बर प्लेट पर आरजे 27 जीई 3725 नम्बर अंकित हो पीकअप के अन्दर कोई व्यक्ति नजर नही आया। पीकअप की तलाषी ली गई तो पीकअप के अन्दर 21 प्लाास्टिक के कटटो में 463 किलो 25 ग्राम अवैध डोडाचुरा भरा हुआ मिला जिसको वजह सबुत मौके पर जब्त किया गया व घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप नम्बर आरजे 27 जीई 3725 को जब्त किया गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। थाना हाजा पर टीमे गठित कर अज्ञात वाहन चालक की तलाष जारी है। डोडाचुरा को जब्त करने मंे थानाधिकारी श्री दीपक कुमार उ.नि मय टीम की विषेष भुमिका रही।