राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के मुंगाना गांव में बीती रात महाराणा प्रताप चौराहा प्राथमिक विद्यालय के समीप गाडोलिया लोहार दंपति के रात्रि में चोरों ने दोनों कान काटे और दो तोले की सोने की बालिया ले उड़े परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल परिवार ने रात्रि में मुंगाना पुलिस चौकी में सूचना दी चौकी , आपको बता दे कि इस तरह की घटना पहले भी मुंगाना ग्राम पंचायत में हो चुकी है रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा इस तरह से महिला के कान भी काटे गए थे गाडोलिया लोहार परिवार करीब 30 वर्षों से अपनी रोजी-रोटी के लिए लोहारी काम करके अपने घर का गुजारा करते हैं उनके पुत्र रमेश और देवकरण का कहना है रात्रि में चोर आए और मेरे पिताजी के सीने के ऊपर एक पत्थर मारा और चाकू से कान काटे लहू लुहान हालत में हम निजी अस्पताल में इलाज करवाया और दोनों कानों के टांके लिए एक कान पर 7 टाके के आए और दूसरे कान पर 5 टांके आए परिवार का कहना है जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाए पुलिस थाना पारसोला का मामला है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है