logo

बारिश के मौसम में रोड पर बने गड्ढे, हो सकती है कभी बडी दुर्घटना, जिम्मेदार मौन।

जीरन से फोफलिया के बीच सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन चालकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दो पहिए वाहन फिसलने का भी बहुत ज्यादा अंदेशा बना हुआ है जिससे दुर्घटना होना स्वाभाविक है इन गढ़ों में अभी तक किसी प्रकार का भराव नहीं किया गया है यहां के प्रतिनिधि द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं लगाया जा रहा है शायद किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना होगी उसके बाद ही वह रोड का काम करवाएंगे संबंधित अधिकारी इस प्रकार की समस्या पर ध्यान आकर्षित कर अति शीघ्र गड्ढे का भराव करवा ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो सके।

Top