logo

प्रकृति उत्सव कार्यक्रम के तहत रोटरी डायमंड ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण बचाने का संदेश।

नीमच। रोटरी अंतराष्ट्रीय मण्डल 3040 के प्रकृति उत्सव कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब नीमच डायमंड द्वारा रोटरी डायमंड पार्क पर 40 पौधे क्लब सदस्यों द्वारा 1 पौधा माँ के नाम पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष कमल मंगल ने कहा मनुष्य व प्रकृति का अटूट सम्बन्ध है। प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है व कर्तव्य भी है।हमे शहर में प्रकृति से संबंधित कार्य करने की योजना बनानी चाहिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब सचिव संजय सोनी ने बताया विगत कई वर्षों से प्रकृति का बहुत दोहन हुआ है जिसके कारण से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ा है इसलिए प्राकृतिक उत्सव मना रहे हैं।और लोगों को संदेश देकर जागरुक कर रहे हैं की ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें एवं पशु पक्षी एवं मानव के हित में कार्य करने का प्रयास करे। कार्यक्रम में क्लब के कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग (गगन) हेमन्त भंडारी,दीपक मूंदड़ा,आशीष गर्ग (बामनबर्डी),कमल आंजना, गौरव पाराशर,गौरव पोरवाल,अजित कोठीफोड़ा,सुमित मित्तल,सन्दीप दरक,गुणवंत जैन, सन्दीप दरक,गोपाल शर्मा, रुचिर तोषनीवाल,दिलीप जोशी, समर्पण खींचा,सुनील सोनी, अतुल ऐरन,अभय नाहर,सुदीप भामावत,आशीष सैनी राजकुमार सैनी,जीतू पटेल ने कार्यक्रम में भाग लिया उक्त जानकारी क्लब प्रवक्ता धीरज गांधी द्वारा दी गई।

Top