logo

विद्युत पोल में जा घुसी अनियंत्रित कार, कार को हुआ नुकसान, कोई जनहानी नही।

सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंबल कॉलोनी के सामने बुधवार की सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। लाइट के खंभे में एक कार अनियंत्रित होकर जा घुसी है। मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी अनुसार नीमच मनासा मार्ग पर चंबल कॉलोनी के सामने सुबह 6:30 बजे के करीब सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मनासा की ओर से आ रही तेज रफ्तार RJ 28 UA 6027 क्रमांक की एक्सयूवी कार अनियंत्रित हो गई जिसके बाद वह चंबल कॉलोनी के सामने स्थित विद्युत पोल में जा घुसी है। जिसमें कर आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है इसके साथ ही कार के साइट के शीशे भी टूट गए हैं। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खंबे में घुसने के बाद कार के एयरबैग खुल गए हैं। वही कार राज पैलेस से संबंधित किसी की बताई जा रही है। प्रत्यकदर्शियो अनुसार कार में एक परिवार सवार था बच्चे भी सवार होना बताए जा रहे हैं। सड़क हादसे को लेकर सिटी पुलिस ने बताया है की सड़क हादसे में किसी के घायल होने की सुचना नही आई है।

Top