निम्बाहेड़ा। राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा पुलवामा के शहीदों की वीरांगनाओं के साथ हो रहे अन्याय एवं वीरांगनाओं के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ की गई अभद्रता व मारपीट के विरोध में निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस अवसर पर राज्य के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल को अवगत करवाया कि पुलवामा हमले के शहीद की वीरांगनाओं की न्यायोचित मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से चल रहे धरने पर राज्य सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन को आगे कर भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ जबरन की गई अभद्रता व मारपीट लोकतात्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध एवं किसी भी दृष्टि से न्यायपूर्ण नही है। कृपलानी ने राज्यपाल से इस विषय में राज्य सरकार के विरुद्ध न्यायोचित कदम उठाया जाने के साथ ही राज्यसभा सांसद डॉ. मीणा व वीरांगनाओ के साथ अभद्रता व मारपीट करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही ज्ञापन के माध्यम से वीरांगनाओ की मांगो को अमल में लाने हेतु राज्य सरकार को शीघ्र निर्देश प्रदान कर डॉ. मीणा को ससम्मान तुरन्त रिहा करवाने के आदेश जारी करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर कृपलानी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि डॉ. मीणा को सम्मान के साथ शीघ्र रिहा नही किया एवं शहीद की वीरांगनाओं को उचित न्याय नही मिला तो भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने से पूर्व निम्बाहेड़ा उपखण्ड कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर कांग्रेस सरकार की तानाशाही के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही यहां भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, उपप्रधान जगदीश आंजना, भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री अमर सिंह रावत, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष जसपाल गुर्जर, छोटीसादड़ी पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल, नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष रमेश गोपावत, डालचंद जणवा, शंभूलाल जाट फलवा, वरिष्ठ नेता पारस पारख, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, प्रकाश धींग, गुणवत शर्मा, चंद्रमोहन गुप्ता, निम्बाहेड़ा नगर महामंत्री मयंक अग्रवाल, पारस विरवाल, विजय काबरा, उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, प्रहलाद राजोरा, अतुल सोनी, नरेश आमेटा, मंत्री पुष्कर सोनी, महिपाल सिंह राणावत, सतीश बाबेल, प्रवक्ता कमलेश बनवार, पूर्व मण्डल महामंत्री शैलेन्द्र सिंह पाटीदार, कैलाश सिंह झाला, अरविंद सिंह शक्तावत, अरविंद सिंह झाला, पश्चिमी मण्डल के प्रहलाद प्रजापत, प्रहलाद सेन, सुनील जाट, देवेंद्र जाट, कैलाश जाट, नगर सोश्यल मीडिया प्रमुख सुनील चाष्टा, पार्षद अविनाश गोठवाल, जगदीश माली, सुधा सोनी, चित्तौड़गढ़ भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जाखड़, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती शर्मा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष विजय बैरवा, एसटी मोर्चा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अम्बालाल मीणा, रमेश मीणा, ओबीसी जिला उपाध्यक्ष रोशन राठौड़, गोपाल कुमावत, कुलदीप चपलोत, रत्नेश विरवाल, प्रमोद वैष्णव, रमेश वैष्णव, सत्यप्रकाश मेनारिया, छोटीसादड़ी जीप सदस्य दलपत सिंह मीणा, लसडावन सरपंच रमेश बोरीवाल, गणेशपुरा सरपंच कारूराम मीणा, हरिपुरा सरपंच मदन मीणा, करणपुर सरपंच लक्ष्मण मीणा, मानपुरा उपसरपंच धनराज मीणा, पंचायत समिति सदस्य मुकेश आमेटा, दीपक मूंदड़ा, अजित दुग्गड़, शंकर बंजारा, कमलेश श्रीमाली, नानालाल मीणा, राधेश्याम टेलर, विनोद मीणा, भरत मीणा, लाल सिंह भोपाजी, महिला मोर्चा की लक्ष्मी कोठारी, रेखा वसीटा, इशिका कृपलानी, लीला कुमावत, सपना चुगवानी, एकता मराठा, कृष्णा पंचौली, नीलू माली, सोनू गौड़, मनीषा मोदी, दिव्या ओटवानी सहित सैंकड़ो भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।